अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो तडीपार शहर में घूमते मिले

पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती /दि. 23- पुलिस ने शहर में घूमते दो तडीपारों को दबोच कर उनपर कार्रवाई की है. पहली घटना लालखडी चौक की है. पुलिस स्टाफ के साथ सहायक निरीक्षक अनंता ठाकरे गश्त पर थे तब तडीपार आरोपी शेख अकबर शेख हसन (40, लालखडी) सलून के सामने दिखाई दिया. उसे ताबे में लेकर तडीपार रहते हुए शहर में कैसे आया, पूछने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. अनंता ठाकरे ने थाने में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी के विरुद्ध पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 के आदेश से 2 अप्रैल 2024 को 6 माह के लिए अमरावती शहर और ग्रामीण से तडीपार किया गया था. फिर भी वह शहर में घूमते मिला. जिससे उस पर मुंबई पुलिस कानून की धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई है.
दूसरी घटना खुर्शिदपुरा अन्सारनगर में हुई. आरोपी सैयद अल्तमश सैयद गफार (31) को हेडकांस्टेबल शंकर बावनकुले के पथक ने पेट्रोलिंग दौरान गुप्त सूचना पर पकडा. उससे भी पूछने पर वह समाधानकारक उत्तर नहीं दे सका. उसे पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 के आदेश से गत 6 अप्रैल को एक वर्ष के लिए तडीपार किया गया था.

Related Articles

Back to top button