अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालवाशिम

दो ट्रको की आमने-सामने भिडंत, दो की मौत

हादसे में 300 बकरियां भी मारी गई

यवतमाल /दि. 2- समिपस्थ पांढरकवडा मार्ग पर सायखेड बांध फाटे के निकट आज गुरुवार की सुबह 6 बजे के आसपास विपरित दिशा से आ रहे दो ट्रको के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे की वजह से ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. मृतको व घायलो की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके अलावा इस हादसे की वजह से एक ट्रक में लदी 300 बकरियां भी मारी गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच 40-एम-2858 सिमेंट भरकर चंद्रपुर से यवतमाल की ओर जाने निकला था. वहीं ट्रक क्रमांक एमएच 40-सीटी-5558 बकरियां लादकर तेलंगना की ओर जा रहा था. इन दोनों ट्रको के बीच सायखेड बांध फाटे के पास आमने-सामने टक्कर हुई. जिसके चलते ट्रक में सवार दो लोग मौके पर ही मारे गए व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इसके साथ ही ट्रक में लदी 300 बकरियों की भी मौत हो गई और दोनों ट्रको का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पांढरकवडा पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंच गया. पश्चात मृतको के शवो और घायलो को ट्रको से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता लेनी पडी. इस समय तक सडक पर दोनो ओर वाहनो की 150 से 200 किमी तक कतारे लगी हुई थी. पश्चात पांढरकवडा पुलिस ने दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सडक से परे हटाते हुए वाहनो की आवाजाही को सुचारु किया. घटनास्थल पर चारो तरफ बडे पैमाने पर बकरियों के मांस लोथडे व खुन सहित क्षतविक्षत शव बिखरे पडे थे.

Related Articles

Back to top button