अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

समृद्धि पर टकराये दो ट्रक, एक की मौत, एक गंभीर

बुलढाणा/दि.8 – बुलढाणा जिलांतर्गत डोणगांव के निकट समृद्धि एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक सामने चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गया. इस हादसे में सैयद कलीम सैयद सलीम (24, दारव्हा, जि. यवतमाल) नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मिर्जा कुदरत बेग नामक एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह हादसा 8 जून को तडके डोणगांव के निकट पेट्रोल पंप के पास घटित हुआ. जब पेट्रोल पंप के निकट खडे ट्रक क्रमांक एमएच-32/एजे-4666 को पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-29/टी-0770 ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी मिलते ही डोणगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु शवागार भिजवाया गया.

Back to top button