अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

दो वाहनों की ऑटो को टक्कर, 4 की मौत, 2 घायल

हादसे में ऑटो पूरी तरह चकनाचूर, खामगांव तहसील की घटना

बुलढाणा/दि.9 – समिपस्थ खामगांव तहसील अंतर्गत लासूरा फाटे के निकट एक अजीबो-गरीब हादसा घटित हुआ. जब दो वाहनों ने रास्ते से गुजर रहे ऑटो रिक्षा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और दो लोग बुरी तरह घायल हुई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में ऑटो रिक्षा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. घटना को लेकर विस्तुत ब्यौरा मिलना बाकी है.

Back to top button