रोड डिवायडर से भिडी दुपहिया, दो युवकों की मौत
यवतमाल शहर में नागपुर-तुलजापुर महामार्ग पर हुआ हादसा

* वनवासी मारुती चौक पर सदोष निर्माण के चलते हुई दुर्घटना
यवतमाल/दि.12 – समिपस्थ आर्णी मार्ग पर वनवासी मारुती चौक में उडान पुल का काम जारी रहनेवाले स्थान पर गलत तरीके से बनाए गए रोड डिवायडर से एक दुपहिया वाहन के टकरा जाने के चलते दुपहिया पर सवार दो युवकों की मौत हो गई है. जिसके चलते निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग दोनों मृतकों के परिजनों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर-यवतमाल-तुलजापुर महामार्ग क्रमांक 361 का निर्माण करते समय यवतमाल शहर के पास से गुजरनेवाला रास्ता सदोष पद्धति से तैयार किया गया. महामार्ग प्राधिकरण द्वारा की गई इस गलती को सुधारने के लिए अब शहर से बाहर दो उडान पुलों का निर्माण किया जा रहा है. परंतु यह काम करते समय भी सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किए गए. जिसके चलते इस स्थान पर आए दिन सडक हादसे घटित हो रहे है. इसी के तहत रविवार की शाम आर्णी मार्ग पर वनवासी मारुती चौक में उडान पुल का काम जारी रहनेवाले स्थान पर एक दुपहिया वाहन गलत तरीके से बनाए गए रोड डिवायडर से जाकर भिड गई और इस हादसे में प्रेम संतोष बावने (19, शिवाजी नगर, लोहारा) व रोहित सुरेंद्र आमटे (19, यवतमाल) की मौके पर ही मौत हो गई. यह दोनों युवक दुपहिया क्रमांक एमएच-29/एएस-9812 सवार होकर यवतमाल की ओर आ रहे थे. इस रास्ते पर उडान पुल का काम जारी रहने के साथ ही बगल में ही रेलवे के बोगदे का काम चल रहा है. जिसके चलते यहां पर गलत तरीके से रोड डिवायडर रखा हुआ है. जिस पर पर्याप्त रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाए गए है. ऐसे में पास आने तक यह रोड डिवायडर वाहन चालकों दिखाई ही नहीं देता. जिसकी वजह से यहां पर अक्सर ही हादसे घटित होते है और अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.