अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

एसटी बस से भिडी दुपहिया, तीन मरे

बुलढाणा/दि. 9 – चिखली-मेहकर रोड पर वर्दडा मोड पर मंगलवार रात 8 बजे तेज रफ्तार दुपहिया एक नादुरुस्त एसटी बस से जा भिडी. जिससे तीन युवकों की जगह पर ही जान चली गई. मृतकों में गोपाल पंढरी सुरडकर (21, बेराला), धनंजय परमेश्वर ढेंग (25, वाघापुर), सुनील सुभाष सोनुने (चिखली) शामिल है. लव्हाला चौकी से एक किमी. फासले पर वर्दडा फाटा है. चिखली डिपो की बस एमएच 06-एस-8816 मंगलवार को बीच रास्ते बंद पडी थी. उसकी मरम्मत की जा रही थी. तभी लव्हाला से उपरोक्त तीनों युवक दुपहिया से चिखली जा रहे थे. तीव्र गति से जाती दुपहिया बस से टकरा गई और तीनों युवक की मृत्यु हो गई. साखरखेर्डा के थानेदार गजानन करेवाड तुरंत घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर तीनों पार्थिव चिखली ग्रामीण अस्पताल भेजे गए.

Back to top button