अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉली से भीडी दुपहिया, युवक की मौत

दिग्रस-आर्वी मार्ग के सावंगा बु. एमआईडीसी की घटना

दिग्रस /दि. 28- गन्ने से लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटार साईकिल की जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार 25 फरवरी की रात 9 बजे के दौरान दिग्रस-आर्णी मार्ग के सावंगा बु. एमआईडीसी के पास घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम अंकित नरेंद्र गायकवाड (30) है.
जानकारी के मुताबिक सावंगा बु. ग्रामनिवासी अंकित गायकवाड एमएच 29-एच-3629 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर दिग्रस से अपने गांव लौट रहा था. रात 9 बजे के दौरान दिग्रस-आर्णी मार्ग के सावंगा बु. एमआईडीसी के पास खडी ट्रैक्टर ट्रॉली पर पिछे से तेज रफ्तार से आती दुपहिया टकरा गई. ट्रैक्टर चालक ने कोई भी सूचना फलक व रिफ्लेक्टर न लगाते हुए मनमाने तरिके से सडक पर यह ट्रैक्टर ट्रॉली खडी की थी. इसी कारण यह दुर्घटना हुई और अंकित के सिर और मुंह पर गहरी चोटे आने से उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. मृतक के मामा महादेव सप्रे की शिकायत पर दिग्रस पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सतीश पांडुरंग पाचकोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button