शेगांव /दि.12– स्थानीय माउली वॉटर पार्क में सुरक्षा रक्षक महिला व पर्यटक महिला के बीच आपस में विवाद होने के साथ ही दोनों के बीच धक्का मुक्की व मारपीट भी हुई. ऐसे में दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर शेगांव शहर पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अकोला निवासी महिला द्बारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि, वह अपने पति के साथ माउली वॉटर पार्क में घुमने फिरने के लिहाज से गई थी. जहां पर खेल खिलौने बंद रहने को लेकर उसके पति ने वहां तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की, तो सुरक्षा रक्षक महिला सहित ज्ञानेश्वर पाटिल व ढोले तथा अन्य 4 लोगों ने उनके साथ गालिगलौज करते हुए लात घुसों से उनकी पिटाई की. वहीं पार्क में तैनात महिला सुरक्षा रक्षक ने अपनी शिकायत में बताया कि, अकोला निवासी जगदीश मगर अपनी पत्नी के साथ वॉटर पार्क में आए थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. ऐसे में उसने दोनों पति-पत्नी के पानी के भीतर भी अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा, तो दोनों ने उसके साथ विवाद करते हुए धक्का मुक्की की और गालिगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस दोनों शिकायतों के आधार पर शेगांव पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.