अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे में दो महिलाओं का अपहरण

17 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी

* कुख्यात गुंडे सहित 4 गिरफ्तार
पुणे./दि.16 – रेल्वे स्टेशन पर स्टॉल देने की वजह को लेकर स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्ष सहित दो महिलाओं का अपहरण करते हुए उनसे 17 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला उत्तम नगर परिसर में उजागर हुआ. इस मामले में अपराध शाखा के फिरौती विरोधी पथक ने एक कुख्यात गुंडे सहित उसके तीन साथिदारों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला व उसकी सहेलियों ने पुणे रेल्वे स्टेशन परिसर में स्टॉल दिलाने का आश्वासन देते हुए बाबुलाल लक्ष्मण मोहोल (45, सरडे बाग, उत्तम नगर) से कुछ रकम ली थी. लेकिन इसके बाद स्टॉल नहीं मिलने पर बाबुलाल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कात्रज व वारजे परिसर से दो महिलाओं का अपहरण कर लिया और उन्हें एक स्थान पर जबरन छिपाकर रखा. साथ ही आरोपियों ने इन महिलाओं के घर पर फोन करते हुए उनके परिजनों से 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम नहीं मिलने पर दोनों महिलाओं को जान से मार देने की धमकी दी. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा दोनो महिलाओं को सुरक्षित छुडाया है.

Back to top button