अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कारखाने में जहरिली गैस से दो कामगारों की मौत

सोलापुर./दि.3 – शहर के अक्कलकोट रोड पर एमआईडीसी परिसर स्थित कोमानी एप्रेल्स कारखाने में पानी की टंकी साफ करने का काम कर रहे दो मजदूरों की टंकी में रहनेवाली जहरिली गैस में दम घुटकर मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक कामगार बाल-बाल बच गया. बिती शाम 5 बजे के आसपास घटित हुई इस घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों ने संतप्त होकर कारखाना मालिक के वाहन के साथ तोडफोड की.
जानकारी के मुताबिक कोमानी एप्रेल्स नामक इस कारखाने में निर्यातक्षम टॉवेल की निर्मिती होती है. इस कारखाने में पानी की टंकी को साफ करने का काम तीन मजदूरों द्वारा किया जा रहा था. परंतु टंकी में रहनेवाली जहरिली गैस के चलते दो कामगारों का दम घुस गया तथा उनकी मौत हो गई. वहीं तीसरे कामगार की जान जैसे-तैसे बची. एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button