अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

बोरगांव बांध में डूबे दो युवक

यवतमाल/दि.29 – यहां से पास ही स्थित बोरगांव बांध में तैरने हेतु गये दो युवक गहरे पानी में डूब गये यह घटना बुधवार की शाम उजागर हुई. बांध में पानी में डूबे युवकों के नाम आदित्य वाके (17, रा. मच्छी पूल) व तन्मय शर्मा (17, रा. शनी मंदिर परिसर) बताये गये है. आपदा व्यवस्थापन पथक के गोताखोरों द्वारा बांध के पानी में दोनों युवकों की तलाश की जा रही है.

Back to top button