* महिला सम्मान योजना सुपरहिट
मुंबई/दि.4- कोरोना पश्चात कर्मचारियों की लंबी हडताल से मृतप्राय हो गए एसटी निगम को राज्य सरकार के दो निर्णयों से सही मायनों में अच्छे दिन आ गए हैं. इतिहास में पहली बार एसटी बसों से वरिष्ठ नागरिक और महिला सम्मान योजना की प्रतिपूर्ति के रुप में शिंदे सरकार ने 2212 करोड रुपए अदा किए हैं. बता दें कि परिवहन विभाग स्वयं सीएम शिंदे संभाल रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों एसटी निगम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए भरपूर फंड का वादा किया था. निगम अगले वर्ष के अंत तक 5100 बसेस खरीदेगा. उसी प्रकार उसके बेडे में सामान्य बसों का भी इजाफा होगा.
देश की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अर्थात 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य शिंदे सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को एसटी बसों से सफर नि:शुल्क कर दिया. उसी प्रकार महिला वर्ग को प्रोत्साहन देने आधे शुल्क पर यात्रा की छूट दी. इस योजना को महिला सम्मान नाम दिया गया है. गत मार्च माह से शुुरु योजना की प्रतिपूर्ति के रुप में शासन ने नवंबर माह तक 1119 करोड रुपए का भुगतान किया है. 42 करोड 25 लाख से अधिक महिलाओं ने एसटी की योजना का लाभ लिया.
वरिष्ठ नागरिको की बात करे तो 26 अगस्त 2022 से यह योजना प्रारंभ हुई थी. गत 1 वर्ष में 21 करोड 26 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने एसटी बसों में मुफ्त यात्रा की. जिसके पेटे सरकार ने 1092 करोड रुपए एसटी निगम को अदा किए हैं.
* महिला सम्मान योजना
महीना लाभार्थी प्रतिपूर्ति राशि
मार्च 18649080 498008851
अप्रैल 46582885 1306489453
मई 58218709 1787849535
जून 50840240 1458747974
जुलाई 45634365 1235524440
अगस्त 49478278 1374329565
सितंबर 44419887 1238618979
अक्तूबर 76879975 1185300563
नवंबर 31858945 1110898615
कुल 422562364 11195767975