अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सातारा से उदयन राजे भोसले

भाजपा ने कर दिया ऐलान

मुंबई / दि. 16- महायुति की तरफ से सातारा लोकसभा क्षेत्र से उदयन राजे भोसले को उम्मीदवारी घोषित हो गई है. उनका मुकाबला मविआ के प्रत्याशी शशिकांत शिंदे से होगा. भाजपा ने अपनी 12 वीं सूची में महाराष्ट्र से एकमात्र उम्मीदवार भोसले के नाम की आज घोषणा की. अभी भी सिंधु दुर्ग की सीट से नाम घोषित नहीं हुआ है. कुछ दिन पहले उदयन राजे ने दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा केवल औपचारिकता शेष थी.

Back to top button