केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने उद्धव की सहमति

शिवसेना उबाठा की ओर से सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का चयन

मुंबई/दि.20- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. साथ ही अब इस ऑपरेशन की जानकारी पूरी दुनिया को देने हेतु तथा पाकिस्तान का पर्दाफाश करने हेतु केंद्र सरकार का प्रतिनिधि मंडल विदेश दौरे पर जानेवाला है. साथ ही अब इस प्रतिनिधि मंडल में उद्धव ठाकरे की नेतृत्ववाली शिवसेना का भी समावेश किया जा रहा है. संसदीय कामकाज मंत्री किरेन रिजिजू व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच सोमवार को ही इस बारे में फोन पर चर्चा हुई. जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने का निर्णय लिया और बताया कि, उनकी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इस प्रतिनिधि मंडल में हिस्सा लेंगी.
इस संदर्भ में शिवसेना उबाठा की ओर से जारी निवेदन में कहा गया है कि, आतंकवाद के खिलाफ लडाई विशेषकर पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई में सभी राजनीतिक दल एक मंच पर है और इस मुद्दे को लेकर कोई राजनीति भी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही शिवसेना की ओर से कहा गया कि, केंद्र सरकार की ओर से विदेश दौरे पर भेजे जा रहे प्रतिनिधि मंडल का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की भूमिका के संदर्भ में है. इस बात को लेकर केंद्र सरकार द्वारा आश्वस्त किए जाने के चलते ही शिवसेना उबाठा ने इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने का निर्णय लिया है और हम इस जरिए देश के लिए योग्य एवं आवश्यक कार्य करेंगे. साथ ही हम सरकार से देश हित में सवाल भी पूछेंगे.

Back to top button