अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ने राष्ट्रपति को बुलाया नाशिक

कालाराम मंदिर के दर्शन हेतु पधारें

मुंबई/दि. 13- शिवसेना उबाठा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आगामी 22 जनवरी को नाशिक में कालाराम मंदिर दर्शन हेतु सादर आमंत्रित किया है. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में दर्शन, अर्चन, पूजन कर गए हैं. उद्धव ठाकरे ने पहले ही अयोध्या जाने की बजाए 22 जनवरी को नाशिक में दर्शन-पूजन करने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने अचानक नाशिक दौरा कर कालाराम के ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन किए.
उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गत 10 वर्षो में देश का दिवाला निकल गया है. जबकि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त देश में दिवाली मनाने का आहवान किया जा रहा है. उद्धव ने कहा कि 22 जनवरी को वे गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे. 23 जनवरी अर्थात बालासाहब की जयंती पर शिवसेना का शिविर और जाहिर सभा होगी. ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर के अनेक बरस तक चले संघर्ष को कोर्ट में न्याय मिला. राम मंदिर देश की अस्मिता का विषय है. इस समारोह हेतु राष्ट्रपति मुर्मू को निमंत्रण दिया जाना चाहिए था. उनके ही हस्ते प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए थी. ठाकरे ने कहा कि वे भी राम मंदिर बनने से प्रसन्न हैं. बालासाहब ठाकरे और शिवसेना ने राम मंदिर के लिए सदैव प्रयत्न किए हैं.

Related Articles

Back to top button