अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ने दिया था फडणवीस को धोखा

महंत नारायण गिरी का कथन

मुंबई/दि. 16- हालही में ज्योतिष्य पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने शिवसेना उबाठा के पार्टी उद्धव ठाकरे के निवासस्थान पर भेंट देते हुए भाजपा और सीएम एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी. जिसके चलते अब श्री पंचनाम जुना आखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, भाजपा ने उद्धव ठाकरे के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था. उस समय देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बननेवाले थे. लेकिन उद्धव ठाकरे ने विरोधियों के साथ हाथ मिलाकर भाजपा और फडणवीस के साथ दगाबाजी की और हिंदुत्व को भी धोखा दिया.
महंत नारायण गिरी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को तिलांजलि देते हुए विपरित विचारधारा का साथ दिया और ऐसे व्यक्ति को घर जाकर शंकराचार्य कह रहे है कि, उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ. जबकि हकिकत यह है कि, खुद उद्धव ठाकरे ने ही हिंदू समाज को धोखा दिया था. महंत नारायण गिरी के मुताबिक यद्यपि वे शंकराचार्य का आदर करते है. परंतु धर्म और राष्ट्र के समक्ष कोई भी संत बडा नहीं होता. संतो-महंतो का काम पूजापाठ करना है और हमें राजनीतिक मामलो में शामिल होकर किसी को भी धोखेबाज या विश्वासघाती कहने का कोई अधिकार नहीं है. अत: शंकराचार्य ने भी ऐसी बातों से बचना चाहिए.

 

 

Related Articles

Back to top button