अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

उध्दव मिले इकबाल मिर्ची से

नीतेश राणे द्बारा लंदन में भेंट होने का दावा

नागपुर/ दि. 9- भाजपा विधायक नीतेश राणे ने शिवसेना उबाठा नेता उध्दव ठाकरे पर लंदन में अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के हस्तक इकबाल मिर्ची से मुलाकात करने का सनसनीखेज दावा किया है. राणे ने कहा कि उध्दव ठाकरे को इस मुलाकात पर स्पष्टीकरण देना होगा. राणे ने उस भेंट का छाया चित्र सबूत के तौर पर जारी करने की चेतावनी दी है. इकबाल मिर्ची मुंबई के 1993 बम विस्फोट प्रकरण में फरार अभियुक्त है. वह बडा ड्रग्ज तस्कर है. यूरोप से नशीली दवाओं की तस्करी करता है. फिलहाल उसके इंग्लैंड में रहने की चर्चा लगातार चल रही है. वह दाउद के काले कारनामों में शामिल होने का दावा किया जाता रहा है.
भाजपा नेता नीतेश राणे ने शिवसेना उबाठा नेताों को प्रफुल्ल पटेल पर आरोप करने से पहले अपने नेता उध्दव की इकबाल मिर्ची से मुलाकात का खुलासा करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ठाकरे- मिर्ची ने साथ में भोजन किया. आगे सबूत जारी करने का दावा करते हुए राणे ने आदित्य ठाकरे पर भी ताना मारा. उन्होंने कहा कि आदित्य बडे दिनों बाद अधिवेशन में दिखाई दिए. कदाचित वे लंदन जा रहे होंगे. गलती से उडान नागपुर में लैंड हो गई. इसीलिए गलती से आदित्य सत्र में आ जाने का उलाहना देकर राणे ने कहा कि अब आ गये हैं तो कुछ सीख लें, कुछ देख लें, सत्र से घबराते हैं. इसलिए पिता के साथ आए हैं ? राणे ने रोहित पवार पर भी टिप्पणी की.

Related Articles

Back to top button