अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव सेना का ‘वचननामा’ घोषित

प्रत्येक जिले में बनाया जाएगा छत्रपति शिवाजी का मंदिर

* राज्य में नि:शुल्क होगी शिक्षा, 5 साल तक जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम रहेंगे स्थिर
* पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्रवार्ता में दी वचननामा की जानकारी
मुंबई/दि.7 – आगामी विधानसभा चुनाव हेतु ठाकरे गुट वाली शिवसेना द्वारा अपनी पार्टी का वचननामा घोषित किया गया है. जिसके बारे में जानकारी देने हेतु शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज एक पत्रवार्ता बुलाते हुए कहा कि, कुछ ही दिनों में महाविकास आघाडी का घोषणापत्र भी जारी होगा. लेकिन कुछ बातें ऐसी है, जिन्हें लेकर पार्टी ने अपने स्तर पर अपना वचननामा जारी किया है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, जब वे भाजपा के साथ युति में शामिल थे, तब भी शिवसेना की ओर से स्वतंत्र वचननामा घोषित किया गया था और अब महाविकास आघाडी मेें रहते समय भी उन्होंने अपना वचननामा जारी किया है.
शिवसेना उबाठा के वचननामा के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बताया कि, राज्य की सत्ता में आने के बाद शिवसेना उबाठा द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य-दिव्य एवं प्रेरणादायी मंदिर बनाये जाएंगे. साथ ही वर्ष 2035 में महाराष्ट्र राज्य की स्थापना को 75 वर्ष पूरे होने जा रहे है. इस बात के मद्देनजर अगले 15 वर्षों के दौरान महाराष्ट्र के प्राचीन, मध्ययुगीन व आधुनिक इतिहास तथा प्रगतीशिल व पुरोगामीन संस्कृति के दर्शन कराने वाली लेणी (गुफाएं) बनाई जाएगी. इसके अलावा शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, किसानों का नुकसान हुए दिये बिना अगले 5 वर्षों तक गेहूं, चावल, दाल व शक्कर जैसी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम स्थिर रखे जाएंगे और महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को भी बढाया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पुलिस थाने के साथ स्वतंत्र तौर पर महिला पुलिस थाने शुरु किये जाएंगे तथा अंगणवाडी सेविकाओं व आशा स्वयंसेविकाओं के वेतन में वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक कैशलैस मेडिकल ट्रिटमेंट उपलब्ध कराने के साथ ही जात-पात व धर्म का भेद किये बिना महाराष्ट्र में पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे यानि लडके व लडकियों को नि:शुल्क शिक्षा लागू की जाएगी. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जाएगी और महाराष्ट्र में जाति निहाय जनगणना करवाई जाएगी.
इसके अलावा मुंबई को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, धारावीवासियों को उनकी औद्योगिक सुविधाओं के साथ उनके मौजूदा घरों वाली जगहों पर भी नये घर बनाकर दिये जाएंगे और मुंबई के रेसकोेर्स कर जमीन पर कोई अतिरिक्त निर्माण नहीं करने दिया जाएगा, बल्कि उस जमीन को मुंबईवासियों के लिए ही खुला रखा जाएगा. साथ ही बारसी के रिफायनशी प्रकल्प को रद्द करते हुए पर्यावरण स्नेही उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा तथा मुंबई व महाराष्ट्र के भूमिपूत्रों के रोजगार हेतु वैश्विक स्तर का आर्थिक व औद्योगिक केंद्र स्थापित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button