अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी से मिले उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली/दि.8 – महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बुधवार को यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और लोकसभा नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और शिवसेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक महाविकास आघाडी के दोनों दलों के नेताओं के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें सीट शेयरिंग का फार्मूला, चुनाव प्रचार की रणनीति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है. हालांकि कांगे्रस अध्यक्ष खडगे के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, उद्धव ठाकरे की कांग्रेस अध्यक्ष के साथ यह केवल शिष्टाचार भेंट थी. इसमें राजनीतिक मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खडगे ने इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, महाराष्ट्र के किसान और नौजवान अवसरवादी भाजपा गठबंधन से परेशान है. दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत के निवासस्थान जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Related Articles

Back to top button