* ब्लॉकेज मिलने से तुरंत ऑपरेशन
मुंबई /दि. 14- शिवसेना उबाठा पक्ष प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की यहां एचएन रिलायंस अस्पताल में सोमवार सुबह एंजिओप्लास्टी की गई. वे सबेरे 8 बजे नियमित चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे. ब्लॉकेज पाए जाने से उनका तुरंत ऑपरेशन किया गया. उन्हें चिकित्सकों ने सप्ताह भर विश्राम की सलाह दी है. किसी प्रकार के व्यायाम की भी मनाही की गई है.
* 2012 में सर्जरी
उद्धव ठाकरे की वर्ष 2012 में लीलावती अस्पताल में हार्ट सर्जरी की गई थी. कुछ वर्ष पहले उनकी एंजिओप्लास्टी हुई थी. हालही में उन्हें पुन: तकलीफ होने से हृदय की धमनी की ब्लॉकेज की जांच की गई. फिर शल्यक्रिया की गई.
* क्या है एंजिओप्लास्टी
एंजिओप्लास्टी ऐसी शस्त्रक्रिया है, जिसका उपयोग कर हृदय को रक्त आपूर्ति करनेवाली धमनियों की ब्लॉकेज हटाई जाती है. ओपन हार्ट सर्जरी के बगैर इस प्रक्रिया से ब्लॉकेज हटाकर रक्तप्रवाह बराबर किया जाता है. हृदय विकार के झटके आने की स्थिति के कारण आपातकालीन एंजिओप्लास्टी की जाती है. इसे परक्यूटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन (पीसीआई) भी कहा जाता है. एक लंबा, पतला ट्यूब, (कॅथेटर) धमनी में डाला जाता है और ब्लॉक आर्टरीज खोली जाती है.