
मुंबई/ दि. 31- मुंबई के 6 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग के दिन पत्रकार परिषद लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप करने की वजह से शिवसेना उबाठा के प्रमुख उध्दव ठाकरे की दिक्कतें बढने की संभावना हैं. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार उध्दव ठाकरे सहपरिवार लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस बीच आयोग ने ठाकरे के मराठी संबोधन का अंग्रेजी रूपांतर मंगाया है. उनके संबोधन और आरोपों को लेकर बीजेपी द्बारा जांच शुरू की गई है. भाजपा ने केन्द्रीय चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी. उध्दव ठाकरे पर अब क्या एक्शन दिया जाता है, इस ओर सभी की नजरें हैं.
बता दें कि ठाकरे ने मतदान के समय पत्रकार परिषद को संबोधित किया था. जिसमें कई भागोें में जानबूझकर धीमा मतदान करवाने का आरोप किया था. जिसे लेकर भाजपा नेता आशीष शेलार ने आयोग से शिकायत की. उसकी जांच शुरू की गई है. ठाकरे द्बारा पत्रकार परिषद में कही गई बातें का अनुवाद मंगाया गया है.