राज के साथ युति हेतु मविआ छोडेंगे उद्धव!
संजय राऊत के बयान से निकला संकेत

मुंबई /दि.3- शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे इस समय कांग्रेस व शरद पवार गुट वाली राकांपा के साथ महाविकास आघाडी सहित इंडी गठबंधन में है. लेकिन पहलगाम हमले को लेकर ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत इस समय कांग्रेस व शरद पवार पर निशाना साध रहे है. साथ ही संजय राऊत की ओर से यह सवाल भी उठाया गया कि, शरद पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा. जिसे लेकर तर्कवितर्क लगाए जा रहे है. साथ ही राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे के एकजुट आने की चर्चाओं के बीच इस तरह की आलोचना से संकेत निकाला जा रहा है कि, कहीं उद्धव ठाकरे गुट अब महाविकास आघाडी से बाहर निकलने की तैयारी तो नहीं कर रहा.
बता दें कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे विदेश दौरे से महाराष्ट्र वापिस आ चुके है. वहीं उद्धव ठाकरे कल 4 मई को वापिस आनेवाले है. जिसके चलते दोनों ठाकरे के एक साथ आने की चर्चा ने दुबारा जोर पकड लिया है. हालांकि साथ आने की इस प्रक्रिया के तहत दोनों के द्वारा अपने-अपने घटक दलों को दूर रखने की शर्त भी रखी जा सकती है. उद्धव ठाकरे ने तो शिंदे गुट और भाजपा को दूर रखने की शर्त स्पष्ट भी कर दी है. ऐसे में उद्धव ठाकरे को भी कांग्रेस व शरद पवार का त्याग करना पड सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि, संजय राऊत द्वारा विगत दो दिनों के दौरान कांग्रेस और शरद पवार को लेकर की गई आलोचना इसकी ही शुरुआत है.