* संजय राउत ने दिए संकेत
मुंबई/ दि.9- शिवसेना उबाठा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्ववाली आम आदमी पार्टी का साथ देने का ऐलान किया. उसी प्रकार मुंबई महापालिका के इलेक्शन भी अपने बलबूते लडने के संकेत दिए. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने बडा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच हुआ, ऐसा ही कल जाकर मुंबई मनपा चुनाव में भी हो सकता है. राउत ने कहा कि कांग्रेस बडा दल है. किंतु दिल्ली में आम आदमी पार्टी बडा दल है. वहां आप और केजरीवाला की ताकत अधिक है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विजय की भविष्यवाणी भी संजय राउत ने कर डाली. राउत ने कहा कि उन्हें दु:ख है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप कर रही है. टीका टिप्पणी कर रही है. इंडिया आघाडी का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है. लेकिन जिस अंदाज में कांग्रेस के नेता आप के केजरीवाल के विरूध्द हो गये हैं, भयंकर आरोप कर रहे हैं. बयान दे रहे हैं. इससे बीजेपी को ही फायदा होने की संभावना अधिक है. राउत ने कहा कि प्रचार में कांग्रेस और आप दोनों को ही बैलेंस रखना होगा.