अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उध्दव का बस नमाज पढना बाकी

राउत नये मुसलमान बने

* मनसे नेता महाजन की जोरदार टोलेबाजी
मुंबई/ दि. 11- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता प्रकाश महाजन ने शिवसेना उबाठा के नेता उध्दव ठाकरे और संजय राउत पर जमकर ताने मारे. महाजन ने कहा कि उध्दव ठाकरे का अब केवल नमाज पढना शेष है. वहीं संजय राउत नये मुसलमान बन गये हैं. जब तब आदाब आदाब करते रहते हैं.
महाजन ने कहा कि वक्फ बोर्ड का कानून सरकार ने हिन्दुत्व को न्याय देने नहीं लाया. राउत के सिर में अब केवल एक ही विषय रहता है. बालासाहब ठाकरे ने मुस्लिमों को मताधिकार से वंचित रखने का बयान दिया था. जबकि उध्दव की शिवसेना आज इस स्तर पर आ पहुंची है कि वक्फ विधेयक का विरोध करनेवाले धर्मांध लोगों के साथ वह खडी है. उन्होंने यहां तक की कहा कि उध्दव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते करते इस स्तर पर आ गये है कि उन्हें अब केवल नमाज पढना शेष हैं. महाजन ने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर भी ताने कसे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में भी वक्फ की जमीन कैसे बढी ?

Back to top button