अन्य शहरदेश दुनियाफोटोमुख्य समाचार

महाशिवरात्रि पर सजे उज्जैननरेश महाकाल

उज्जैन/दि.8 – महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर आज महाकाल की नगरी उज्जैन में अच्छी खासी धूमधाम दिखाई दी. जहां पर आज तडके भस्मारती के बाद भगवान महाकाल के विग्रह का आकर्षक साज-श्रृंगार किया गया और उन्हें उनके प्रिय पदार्थों के नैवेद्य अर्पित किये गये. आज दिनभर महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु भाविक श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड लगी रही.

Back to top button