आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया प्रशिक
पिता के बाद बेटे ने भी तोड दिया दम
* 6 अगस्त को भीषण सडक हादसे में घायल हुए थे पिता-पुत्र
धामणगांव रेल्वे/दि.21 – विगत 6 अगस्त को समिपस्थ अंजनसिंगी-ढाकुलगांव मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट चारपहिया वाहन द्वारा मारी गई जोरदार टक्कर के चलते दुपहिया पर सवार देवेंद्र हटकर की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उनका बेटा प्रशिक हटकर बुरी तरह से घायल हो गया था. जिले इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन 15 दिन चले इलाज के बाद आखिरकार प्रशिक हटकर ने सोमवार की रात दम तोड दिया. ऐसे में पति की मौत के 15 दिन बाद बेटे की भी मौत हो जाने के चलते प्रशिक की मां इस दुनिया में अकेली रह गई है.
बता दें कि, विगत 6 अगस्त को गठित हादसे की जानकारी मिलते हुए गांववासियों ने बिना समय गवाए गंभीर रुप से घायल प्रशिक हटकर को अमरावती के अस्पताल में भर्ती करवाया था. साथ ही हटकर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने और उक्त हादसे में प्रशिक के पिता की मौत हो जाने की स्थिति को देखते हुए गांववासियों सहित प्रशिक की शाला के विद्यार्थियों में यथासंभव सहयोग करते हुए प्रशिक के इलाज हेतु रकम जमा की थी. वहीं इस दौरान प्रशिक की स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे नागरिक के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था. लेकिन 15 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जुझने के बाद प्रशिक ने सोमवार की रात मौत के आगे हार मान ली. जिसके चलते उक्त सडक हादसे में पहले अपने पति को खो देने के बाद अब घायल बेटे द्वारा इलाज के दौरान दम तोड दिये जाने के चलते प्रशिक की मां पर दुखों का पहाड टूट पडा है. साथ ही ढाकुलगांव परिसर में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त हो गई है.