अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सभी जिलों में उमेद मॉल

सीएम का ऐलान

* मार्च तक 25 लाख लखपति दीदी
मुंबई/ दि. 12- प्रदेश के प्रत्येक जिले में उमेद मॉल स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को की. उन्होंने कहा कि आगामी मार्च तक 25 लाख लखपति दीदी का लक्ष्य रखा गया है. अभी 18 लाख लखपति दीदी बनी है. बीकेसी में महालक्ष्मी सरस प्रदर्शनी का उदघाटन सीएम कर रहे थे. ग्राम विकास और पंचायत राज मंत्री जयकुमार गोरे, राज्य मंत्री योगेश कदम, प्रधान सचिव एकनाथ डवले, उमेद के सीईओ नीलेश सागर उपस्थित थे.
सीएम ने कहा कि उमेद मॉल अभी 10 जिलों में प्रायोगिक तौर पर तैयार किए जा रहे हैं. प्रदेश के बचत गटों के उत्पाद यहां उपलब्ध होंगे. उन्होंने महालक्ष्मी सरस को भी उपयुक्त और लोकप्रिय उपक्रम बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषद के बजट में उमेद मॉल का प्रावधान किया जायेगा.

Back to top button