अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

सडक हादसे में मामा-भानजी की मौत

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे दोनो

यवतमाल/दि.27 – समिपस्थ पांढरकवडा तहसील अंतर्गत गौंडवाकडी गांव के निकट राष्ट्रीय महामार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दुपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने दुपहिया पर सवार होकर जा रहे मामा-भानजी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सोमवार की दोहपर घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त विश्वनाथ नानाजी कोवे (37, असोली) तथा सलोनी सत्यवान मडावी (21, चालबर्डी) बताए गए है. यह दोनों ही झरी झामनी तहसील अंतर्गत कमलवेल्ली गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुपहिया पर सवार होकर जा रहे थे.

Back to top button