अन्य शहरफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पैसों के विवाद में मामा ने 2 भानजों को मारा चाकू

एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोडा दम

नागपुर/दि.30 – पैसों के विवाद में कलियुगी कंस बने एक मामा ने अपने दो भानजों पर चाकू से सपासप वार किये. जिसके चलते एक भानजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ने मेवो अस्पताल में इलाज जारी रहने के दौरान दम तोड दिया. यह सनसनीखेज घटना रविवार को आधी रात तहसील पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीमाता मंदिर के सामने गांधी बाग परिसर में घटित हुई. मृतकों के नाम रवि राठोड व दीपक राठोड बताये गये है. वहीं आरोपी मामा का नाम बदनसिंह राठोड बताया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हंसापुरी क्षेत्र में रहने वाले रवि राठोड व दीपक राठोड नामक दो सगे भाई चुडियां बेचने का व्यवसाय करते थे और उनका विगत कुछ दिनों से उनके मामा बदनसिंह राठोड के साथ पैसों के व्यवहार को लेकर विवाद चल रहा था. अपने पैसे नहीं मिलने के चलते बदनसिंह राठोड काफी चिढा हुआ था और उसने रविवार की रात 12 बजे के आसपास गांधी बाग परिसर में अपने भानजे रवि राठोड पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस समय दीपक राठोड अपने भाई को बचाने आगे आया, तो बदनसिंह राठोड ने दीपक पर भी चाकू चलाया. इस हमले में रवि राठोड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल दीपक राठोड को इलाज के लिए मेवो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने तडके 4 बजे दम तोड दिया. तहसील पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button