अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

उपचार के बहाने भोंदू महाराज युवती को लेकर फरार

यात्रा में ले जाने का दिखावा कर किया अगवा

* यवतमाल जिले के नेर थाना क्षेत्र की घटना
यवतमाल/दि.24- उपचार के बहाने युवती से नजदीकियां बढाकर उसे यात्रा में ले जाने की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी. लेकिन संबंधित भोंदू महाराज युवती को घर से ले जाने के बाद वापिस नहीं लौटा. आखिरकार युवती के परिजनों ने नेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने भोंदू महाराज पर मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी भोंदू महाराज का नाम प्रकाश जनार्दन नाईक महाराज (50) है. बताया जाता है कि, नेर तहसील के एक गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवती को सिरदर्द की बीमारी थी. उसे काफी वेदना होती थी. परिवार के सदस्यों ने अनेक उपचार किये. लेकिन युवती को आराम नहीं हो रहा था. कुछ दिन इस युवती के छोटी बहन को भी तकलीफ होने लगी. गांव के व्यक्ति ने युवती के पिता को सावरगांव काले निवासी प्रकाश जनार्दन नाईक महाराज के पास उसे ले जाने कहा. इसके मुताबिक पिता अपनी दोनों बेटियों को उपचार के लिए महाराज के पास ले गये. महाराज ने उपचार के दौरान बडी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया. युवती और उसके पिता को महाराज अमरावती जिले के लाखनवाडी ग्राम की यात्रा में ले गया. इस कारण महाराज और युवती के परिवार में नजदिकियां निर्माण हुई. 10 जनवरी की रात 12 बजे के दौरान भोंदू महाराज युवती के घर कार लेकर पहुंचा. लाखनवाडी की यात्रा में लेकर जाने के बहाने 22 वर्षीय युवती को वह अपने साथ ले गया. पश्चात महाराज वापिस नहीं लौटा. युवती के पिता ने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन मोबाइल बंद था. लाखनवाडी जाकर महाराज और अपनी बेटी की उसने तलाश भी की, लेकिन वह दिखाई नहीं दिये. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही युवती के पिता ने नेर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी प्रकाश नाईक महाराज के विरोध में मामला दर्ज किया है. थानेदार बालासाहब नाईक मामले की आगे जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button