बेरोजगारी भयंकर, इसलिए आरक्षण की मांग
ठाकरे गुट ने कहा- केंद्र निकाले हल
मुंबई/दि.22 – उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाले शिवसेना गट ने आरोप लगाया कि, देश में बेरोजगारी का विस्फोट हो रखा है. इसलिए आरक्षण की मांग सर्वत्र उठ रही है. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र ही नहीं, देश के अन्य भागों में भी आरक्षण की मांग हो रही है. इस पर अब केंद्र सरकार को ही हल खोजना चाहिए. यह मांग भी ठाकरे गट ने की.
* इन राज्यों में भी मांग
ठाकरे गट ने कहा कि, आरक्षण अब अनाज, पानी, हवा की तरह जीवनावश्यक हो चला है. आरक्षण के लिए महाराष्ट्र में मराठा, ओबीसी, धनगर, गुजरात में पटेल, हरियाणा में जाट, राजस्थान में मीना समुदाय आरक्षण मांग रहा है. इसके कारण देश में बेरोजगारी का विस्फोट है. ठाकरे ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि, उन्होंने यूके्रन का युद्ध रुकवा दिया था. किंतु वे पेपर लीक और बेरोजगारी नहीं रोक पाये है. देश में शुरु नीट परीक्षा के कथित घोटाले को लेकर भी ठाकरे गट ने मोदी सरकार की आलोचना की. यह भी कहा कि, मोदी सरकार ने अग्निवीर जैसी ‘फडतुस’ योजना लायी. जिससे बेरोजगारों का मजाक उड रहा है.