अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

‘कौन बनेगा करोडपति’ में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का उल्लेख

बुलढाणा /दि.18- समाचार का हेडिंग पढकर हजारों वाचक और ह्युवर्स चकराना स्वाभाविक है. इसमें आश्चर्य होने जैसे कुछ नहीं है. लेकिन यह बात सच है. केंद्रीय स्वास्थ्य, आयुष व परिवार कल्याण मंत्री प्रतापराव जाधव यह विख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सिट पर बैठे नहीं थे. बल्कि इस लोकप्रिय धारावाहिक के एक भाग में उनका उल्लेख किया गया.
सोमवार 17 फरवरी को संपन्न हुए एपिसोड में शिवसैनिक से केंद्रीय मंत्री तक पहुंचने वाले इस नेता की लाखों चहेतों के लिए प्रशंसनीय बात रही. साथ ही बुलढाणा जिले के नागरिकों के लिए यह अविस्मरणीय पल रहा. 17 फरवरी को प्रसारित कौन बनेगा करोडपति धारावाहिक के एपिसोड के प्रश्न मंजूषा शो में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव के पास किस मंत्रालय की जिम्मेदारी है? यह प्रश्न हॉट सीट के स्पर्धक से पूछा गया था. इसके लिए कोयला, खदान, जलशक्ति और आयुष ऐसे 4 पर्याय दिये गये थे. यह एपिसोड देखने वाले बुलढाणा जिले के दर्शकों को इस सवाल से आश्चर्य के साथ खुशी भी हुई.

Back to top button