केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहाण धामणगांव में और पंकजा मुंडे नांदगांव खंडेश्वर में कल
भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड हेतु मांगेगे वोट
धामणगांव रेलवे/दि. 16- विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच रहा है. प्रचार समयसीमा सोमवार 18 नवंबर को शाम 5 बजे पूर्ण हो रही है. ऐसे में समय पर अनेक नेता और स्टार प्रचारकों को रोड शो व रैलियों का उम्मीदवार और उनके समर्थक आयोजन कर रहे है. इसी कडी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहाण रविवार 17 नवंबर को सुबह 11.15 बजे चांदुर रेलवे के रामनगर में भाजपा और महायुति के उम्मीदवार प्रताप अडसड के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका हेलिकॉप्टर जुना धामणगांव में उतरनेवाला है. वहां से कार से वे चांदुर रेलवे सभा स्थल पर पहुंचेगे. इसी तरह भाजपा विधायक व पूर्व महिला बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे नांदगांव खंडेश्वर में रविवार 17 नवंबर को सुबह 10 बजे सभा को संबोधित करेंगी.
भाजपा और महायुति के उम्मीदवार प्रताप अडसड के लिए वोटो की अपील करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराजसिंह चौहाण और पूर्व महिला बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे आने की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र में गत सितंबर से लागू लाडली बहन योजना सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में लागू करनेवाले शिवराजसिंह चौहाण ही है. दोनों सभाओं में धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को उपस्थित रहने का आवाहन चांदुर रेलवे के भाजपा तहसील अध्यक्ष बबनराव गावंडे ने और नांदगांव खंडेश्वर के तहसील अध्यक्ष अनिकेत ठाकरे ने किया है.