अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

महिला वकील से अनैसर्गिक कृत्य

अजनी में जज सहित 4 पर केस

नागपुर/ दि.10- 50 लाख के दहेज हेतु महिला वकील को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किया गया. इतना ही नहीं तो उसके गुप्तांग में पैसे डालकर अनैसर्गिक कृत्य किया गया. यह भयानक घटना अजनी थाना अंतर्गत क्षेत्र में उजागर हुई. जिसके बाद विधि क्षेत्र में खलबली मची है. पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने पति और उनके माता-पिता और बहन के विरूध्द अपराध दर्ज किया है.
30 वर्ष की मिताली (सभी के नाम बदले हुए) की शिकायत पर अपराध दर्ज करने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रणील ऑनलाइन गेम ट्रेडिंग का काम करता हैं. उसके पिता न्यायाधीश है. मिताली वकील है. घटना को लेकर पुलिस बडी गोपनीयता बरत रही है. जानकारी के अनुसार मिताली-प्रणील का विवाह नवंबर 2023 में हुआ. विवाह पश्चात मिताली को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित किया जाने लगा. प्रणील ने यह कहते हुए मिताली को त्रास देना शुरू किया कि उसके पिता जज है. कोई उसका कुछ नहीं कर सकता. शिकायत में कहा गया कि प्रणील के माता-पिता और बहन भी मिताली को सताने लगे.
जनवरी 2024 में प्रणील ने मिताली को कमरे में बुलाया. उसे मनचाहे तरीके से शारीरिक सुख देने कहा. नहीं तो पति- पत्नी बने नहीं रह सकते. इस प्रकार की बात कही. प्रणील ने मिताली से अनैसर्गिक कृत्य किया. जिससे मिताली को उलटियां होने लगी. उसकी तबियत बिगड गई. उसके बावजूद प्रणील उससे अनैसर्गिक कृत्य जारी रखे हुए था.
शिकायत में कहा गया कि मिताली को फिर कोर्ट जाने की भी मनाई की गई. उसे गाली दी गई. प्रणील की बहन भी मिताली को ताने मारने लगी. उसकी मां ने मिताली से मारपीट कर 50 लाख रूपए दहेज लाने कहा. शिकायत में कहा गया कि गत जून में मिताली को उसके ससुर ने भी गाली गलौज की. रात में दरवाजा खुला रखकर सोेने कहा. कैमरा भी शुरू रखने कहा. अन्यथा बुरे परिणाम की धमकी दी.
शिकायत में कहा गया कि गत 1 अगस्त को जब मिताली घर के रसोई कक्ष में थी तो उसके ससुर वहां आए और उन्होंने मिताली से अश्लील हरकतें की. 22 अगस्त को प्रणील ने मिताली के गुप्तांग में नोट डाली. उस पर नोट उडाए और अनैसर्गिक कृत्य किया. मिताली बेहोश हो गई. सबेरे जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा उसके आसपास 500 के नोट बिखरे पडे हैं. मिताली को अचंभा हुआ. जबकि प्रणील उसे देखकर हंस रहा था. मिताली परेशान होकर थाने पहुंची. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button