पश्चिम महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश का कहर
अंगूर के बगीेचे तबाह, तरबूज भी प्रभावित

* सांगली में बिजली गिरने से महिला की मौत
सोलापुर/ दि. 26- पश्चिम महाराष्ट्र के अनेक भागों में गत रात से जारी तूफानी बे मौसम बारिश ने कहर बरपाया है. जिससे रबी की फसलों के साथ ही बचे अंगूर के बगीेचे और तरबूज की बेले धराशाही हो गई है. सोलापुर, सांगली, सिंधुदुर्ग, कराड, पाटन, बार्शी आदि भागों से काफी नुकसान के समाचार मिलने के साथ खबर है कि सांगली में बिजली गिरने से महिला की मृत्यु हो गई. दो दिनों से यहां बारिश का वातावरण बन रहा था. गत रात की बरसात ने तीन जिलों में काफी नुकसान कर दिया.
जानकारी के अनुसार अंगूर के बगीचों के साथ गेहूं, चना, ज्वार और तरबूज की फसल को क्षति पहुंची है. बार्शी तहसील के राले रास में तरबूज धराशाही हो गया. मिट्टी में मिल गया. मालेगांव शिवार में अचानक मौसम बदला और तूफानी बारिश से अंगूर के बगीचे चौपट हो गये. एक- एक किसान का 15 से 20 लाख का नुकसान होने का प्राथमिक अंदाज है. सिंधु दुर्ग जिले में भी बेमौसम बारिश ने खलबली मचा दी. कराड और पाटन शहरों में व्यापारियों में भी भागमभाग मची.