अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा

विपक्ष ने किया सरकार को घेरने का प्रयास

* मुंडे व वडेट्टीवार में जमकर हुई बहस
मुंबई./दि.28 – अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान का अब तक पंचनामा नहीं होने और कुछ स्थानों पर गलत पंचनामें होने जैसी वजहों के चलते अब भी कई किसानों को नुकसान भरपाई नहीं मिली है, ऐसा आरोप विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा में लगाया गया. जिसका जवाब देते हुए मंत्री अनिल पाटिल ने सामान्यकृत वनस्पति निर्देशांक यानि एडीवीआई के मानकों का उल्लेख किया. परंतु एनडीवीआई यानि क्या और इसका पूरा अर्थ क्या है? यह सवाल उपस्थित करते हुए विपक्षी नेताओं ने उन्हें घेरने का प्रयास किया. इसी दौरान कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने भी बोलना शुरु किया, जिस पर नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने जमकर आपत्ति उठायी. जिसके चलते वडेट्टीवार और मुंडे के बीच अच्छी खासी जुगलबंदी शुरु हो गई.
किसानों से संबंधित मुद्दे को लेकर जयंत पाटित द्वारा पूछे गये सवाल पर मंत्री अनिल पाटिल द्वारा दिये जा रहे जवाब के बाद ही कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने हस्तक्षेप कर जवाब देने का प्रयास किया. जिस पर नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अपना रोष प्रकट किया. साथ ही जयंत पाटिल ने इसे पहले से उत्तर दे रहे मंत्री का अपमान बताया. जिस पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि, एनडीवीआई का अर्थ पूछकर विपक्षी सदस्यों ने साबित कर दिया है कि, उनके लिए किसानों के प्रश्न महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वे किसानों से संबंधित मुद्दों को हलके में ले रहे है.

Back to top button