यूपीएससी का नतीजा घोषित, शक्ति दुबे रही टॉपर
पुणे के अर्चित डोंगरे देश में तीसरे व राज्य में पहले स्थान पर

* इस बार यूपीएससी परीक्षा में महाराष्ट्र का भी बजा डंका
नई दिल्ली/दि.22 – केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा ली जानेवाली यूपीएससी के परीक्षा का परिणाम आज दोपहर में घोषित हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश से वास्ता रखनेवाली शक्ति दुबे नामक अभ्यार्थी ने राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल स्थान हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल नामक छात्रा दूसरे स्थान पर रही और महाराष्ट्र के पुणे से वास्ता रखनेवाले अर्चित डोंगरे ने तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही महाराष्ट्र से टॉपर रहने का बहुमान हासिल किया है. खास बात यह रही कि, इस बार यूपीएससी की परीक्षा में महाराष्ट्र ने अपना झंडा जमकर फहराया है तथा पुणे व ठाणे सहित विविध जिलो के परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. जिनमें महिला परिक्षार्थियों की संख्या अच्छी-खासी है.
बता दें कि, यूपीएससी द्वारा वर्ष 2024 की परीक्षा हेतु आईएएस व आईपीएस सहित कुल 1132 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई थी. जिसकी पूर्व परीक्षा व मुख्य परीक्षा के बाद 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 के दौरान साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई और अब कुल 1009 उत्तीर्ण परिक्षार्थियों के नामों की सूची जारी की गई है. जिनमें सर्वसाधारण प्रवर्ग के 335, ईडब्ल्यूएस प्रवर्ग के 109, ओबीसी प्रवर्ग के 318, एससी प्रवर्ग के 160 व एसटी प्रवर्ग के 87 अभ्यर्थियों का समावेश है. जिनमें प्रयागराज से वास्ता रखनेवाली शक्ति दुबे ने अव्वल स्थान हासिल किया है. वहीं एआईआर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहनेवाले पुणे के अर्चित डोंगरे ने महाराष्ट्र से अव्वल स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही ठाणे की तेजस्वी देशपांडे ने 99 वां व अंकिता पाटिल ने 303 वां स्थान यूपीएससी की परीक्षा में प्राप्त किया है.