अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलडाणा की उषा कुंभ में लापता

परिवार चिंतित

बुलडाणा/दि.31-जिले के मलकापुर निवासी महिला प्रयागराज महाकुंभ में लापता हो जाने से उनके परिजन चिंतित हो गए है. जिला प्रशासन ने दावा किया कि, महिला के बारे में जानकारी लेने वह सतत प्रयागराज प्रशासन से संपर्क कर रहा है. लापता महिला का नाम उषा लक्ष्मण बोरले है. प्राथमिक अंदाज नुसार मौनी अमावस के स्नान के समय हुई भगदड पश्चात उषा बोरले का पता नहीं चल पाया है. वह यमुना भालेराव तथा अन्य महिलाओं के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गई थी.
इस बीच महिला के पुत्र संतोष और आकाश ने तहसीलदार राहुल तायडे से गुरुवार रात भेंट की. उन्हेें मां के लापता होने के विषय में जानकारी दी. जिलाधिकारी किरण पाटिल, आरडीसी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी संभाजी पवार प्रयागराज मेला प्रबंधन समिति से इस बारे में संपर्क कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने प्रयागराज कंट्रोल रुम का नंबर 0522-2237515 और मंत्रालय नियंत्रण कक्ष का नंबर 022-22027990 और जिला प्रशासन के कंट्रोल रुम का नंबर 07262-242400 जारी किया है.

अकोला की महिला सकुशल घर
अकोला के डाबकी रोड की महिला शकुंतला नागपुरे गुरुवार को सकुशल घर लौट आई. दो रोज पहले उनके भी प्रयागराज कुंभ में लापता हो जाने की खबर आई थी. उन्हें अकेला और बदहवास देख वहां मेले में तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी प्रकार से सहायता कर भुसावल की ट्रेन में बैठाया. उससे पहले उन्हें कपडे, खाना-पीना और सभी चीजें दी गई. भुसावल से अकोला दूसरी ट्रेन में आ गई. शकुंतला नागपुरे से मिलकर परिवार बडा प्रसन्नचित्त हो गया.

Back to top button