इंडिया गठबंधन में शामिल होगी वंचित आघाडी
तीनों दलों के साथ हुई सकारात्मक चर्चा

मुंबई /दि.6- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए राज्य की महाविकास आघाडी ने जगह वितरण के मुद्दे पर चर्चा करने हेतु एक समिति स्थापित की है. इसके साथ ही चुनाव का सामना करने हेतु वंचित बहुजन आघाडी को साथ लेने के संदर्भ में मविआ के तीनों दल सकारात्मक रहने की जानकारी भी सामने आयी है. जिसके चलते जल्द ही इंडिया गठबंधन में वंचित बहुजन आघाडी का भी समावेश रहने की संभावना देखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले ही वंचित आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने इंडिया गठबंधन में समावेश को लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी. जिसके चलते इंडिया गठबंधन ने वंचित के समावेश को लेकर संदेह उपस्थित किया गया था. परंतु अब वंचित बहुजन आघाडी को भी जल्द ही इंडिया गठबंधन में शामिल करने से संबंधित गतिविधियां तेज हो गई है. पता चला है कि, कुछ माह पूर्व ही इस विषय को लेकर एड. प्रकाश आंबेडकर की राकांपा के मुखिया शरद पवार के साथ बैठक हुई थी. साथ ही कुछ समय पूर्व एड. प्रकाश आंबेडकर ने यह घोषणा भी की थी कि, यदि वंचित बहुजन आघाडी को इंडिया गठबंधन में शामिल नहींं किया जाता है, तो वे महाराष्ट्र की सभी 48 संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. यदि ऐसा होता है, तो इसका इंडिया गठबंधन को काफी हद तक नुकसान उठाना पड सकता है. जिसके चलते महाविकास आघाडी द्बारा वंचित आघाडी को इंडिया गठबंधन में शामिल किए जाने हेतु प्रयास किए जा रहे है.