वंचित प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की तबीयत बिगडी
सीने में दर्द उठने के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुणे/दि.31 – वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर की आज अचानक ही तबीयत बिगड गई. जिन्हें सीने में दर्द उठने के चलते पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रकाश आंबेडकर के स्वास्थ्य के बारे में वंचित बहुजन आघाडी के अधिकृत एक्स अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए बताया गया कि, बालासाहब आंबेडकर को सीने में दर्द उठने के चलते आज तडके पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उन्हें आईसीयू में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही एड. प्रकाश आंबेडकर अगले 4 से 5 दिनों तक डॉक्टरों के ही निरीक्षण में रहेंगे और इस दौरान वंचित बहुजन आघाडी की प्रदेशाध्यक्ष रेखा ठाकुर द्वारा निर्वाचन समन्वय समिति जाहीरनामा समिति तथा माध्यम व संशोधन विभाग के सहयोग से अगले कुछ दिनों तक वंचित बहुजन आघाडी का चुनाव प्रचार में नेतृत्व करेगी.
उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य में विधानसभा चुनाव की जमकर धामधूम चल रही है और सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जबर्दस्त तैयारियों में लगे हुए है. इसी के तहत विधानसभा चुनाव में अपने अकेले के दम पर लडने जा रही वंचित बहुजन आघाडी ने राज्य के अधिकांश निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रत्याशी खडे किये है. जिनके प्रचार एवं जीत हेतु वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर द्वारा समाज के सभी घटकों को एकजूट करने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु अब ऐन चुनावी मुहाने पर एड. प्रकाश आंबेडकर का स्वास्थ्य अचानक बिगड गया है. जिसके चलते उन्हें खुद को प्रचार से दूर रखते हुए अस्पताल में भर्ती होना पडा.