दहीगांव रेचा/ दि. 9-दहीगांव वनपरिक्षेत्र में मंगलवार को वनविभाग, इंदिरा गांधी विद्यालय तथा जिप प्राथमिक मराठी शाला के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 7 जुलाई के दरमियान वन महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों ने वृक्ष पालखी कंधे पर लेकर वृक्ष दिंडी निकाली. जिसमें विद्यालय व शालेय विद्यार्थियों सहित शिक्षको ने सहभाग लिया. दिंडी में वृक्षारोपन को लेकर जनजागृति की गई.
विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्पमित्र चेतन खंडारे ने सांपों के विषय में जानकारी दी. जिसमें उन्होेंने जहरीले व बगैर जहरीले साँपों की सविस्तार जानकारी दी. उसके पश्चात पानलोट क्षेत्र में पानी फाउंडेशन के तहसील समन्वयक वैभव नायसे, शिव ढिगे ने उपस्थित विद्यार्थी, कर्मचारी व शिक्षको को वृत्तचित्र के माध्यम से पौधारोपण को लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक अशोक पर्हा, वन परिक्षेत्र अधिकारी राठोड, एस.एन. हीरे, एस. जी. रोकडे, एस. बी. पटेल, एन.जी. पवार, रामभाउ पारे, जिप प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका व सभी शिक्षिका, विद्यार्थी तथा वनविभाग के अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे.