वर्षा गायकवाड ने अपनी ही पार्टी को घेरा
सीट बंटवारे में कठोर भूमिका अपनाने की जरुरत बताई
मुंबई/दि.11 – मुंबई कांग्रेस की अध्यक्षा वर्षा गायकवाड इन दिनों सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी ही पार्टी से कुछ हद तक नाराज चल रही है. गायकवाड का मानना है कि, मविआ के तहत कांग्रेस के हिस्से में बेहद कम सीटें आयी है. ऐसे में पार्टी के नेताओं ने सीट बंटवारे के समय थोडी कठोर भूमिका अपनानी चाहिए थी, ताकि पार्टी को थोडी और सीटें मिल जाती. गायकवाड के मुताबिक मुुंबई में कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में पार्टी को मुंबई में कम से कम 3 सीटें मिलने की उम्मीद की जा रही थी. इस बात से उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अवगत भी करा दिया था. लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मुंबई कांगे्रस की बैठक में वर्षा गायकवाड उपस्थित नहीं हुई थी. साथ ही उन्होंने सचिन सावंत से मुलाकात करने और कांग्रेस की कोर कमिटी के फोन रिसीव करने से भी इंकार कर दिया था. जिससे वर्षा गायकवाड के नाराज रहने की चर्चा चल रही थी. वहीं आज वर्षा गायकवाड ने पत्रकार परिषद लेते हुए अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी और बताया कि, वे पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया था और अब पार्टी नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है, वे उसका स्वागत करती है.