वर्षा गायकवाड है संघर्षशील नेता, जनता के लिए प्रतिबद्ध
न्यायपत्र के प्रकाशन पर प्रदेश प्रभारी चेन्नीथला का कथन

मुंबई/दि.17- महाविकास आघाडी में मंत्री रह चुकी विधायक वर्षा गायकवाड एक संघर्षशील नेता है और जनता की समस्याओं को सुलझाने हेतु पूरी तरह से कटिबद्ध है. अपने पिता एकनाथ गायकवाड की विरासत को लेकर आगे बढ रही कांग्रेस नेत्री वर्षा गायकवाड सांसद के तौर पर भी आम जनता के हितों के लिए प्रभावी रुप से काम करेगी. अत: उत्तर मध्य मुंबई के मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड को भारी बहुमत से विजयी बनाना चाहिए. इस आशय का आवाहन कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला द्वारा किया गा है.
एनडी गठबंधन द्वारा की ओर से उत्तर मध्य मुंबई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रहने वाली वर्षा गायकवाड के न्यायपत्र का प्रकाशन पार्टी के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला के हाथों हुआ. जिसके अलावा उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही चेन्नीथला ने कहा कि, पीएम मोदी द्वारा अपने प्रत्येक भाषण में हिंदू मुस्लिम और पाकिस्तान का ही उल्लेख करते हुए जनता में संभ्रम निर्माण करने का प्रयास किया जाता है और मोदी सरकार के पास अपने 10 वर्ष के कार्यकाल को लेकर बताने के लिए कुछ भी नहीं है. लेकिन जनता अब किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली है. क्योंकि जनता का मोदी औार भाजपा से मोह भंग हो चुका है. जिसके चलते आगामी 4 जून को मतगणना पश्चात देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी.