अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बांग्लादेशियों के दम पर जीते वरुण और आदित्य

पार्टी से बाहर निकाले जाते ही किशोर तिवारी बरसे शिवसेना उबाठा पर

नागपुर/दि. 22 – गत रोज शिवसेना उबाठा ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता किशोर तिवारी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके तुरंत बाद किशोर तिवारी ने शिवसेना उबाठा के नेतृत्व सहित बडे नेताओं पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि, मुंबई में बसे बांग्लादेशियों के वोटों के दम पर आदित्य ठाकरे व वरुण सरदेसाई जैसे सेना प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. साथ ही उन्हें हमेशा ही कांग्रेस के हिंदू विरोधी बयानों पर चुप रहने के लिए कहा जाता था.
बता दें कि, गत रोज एक न्यूज चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता किशोर तिवारी ने आरोप लगाया था कि, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, संजय राऊत व मिलिंद नार्वेकर जैसे नेताओं ने ‘मातोश्री’ व ‘सेना भवन’ पर कब्जा कर लिया है. साथ ही दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अनिल देसाई, अनंत गिते व संजय राऊत जैसे लोग पूरी तरह से ‘लबाड’ है. जो सुबह एक बात करते और शाम में अपने ही कहे से पलट जाते है. इन लोगों की वजह से शिवसेना की विश्वसनीयता कमजोर हुई है और संगठन का सत्यानाश कर दिया है. ऐसे में शिवसेना उबाठा के संगठन को बचाने हेतु सबसे पहले इन नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए.
न्यूज चैनल पर इस बयान के जारी होते ही शिवसेना उबाठा ने किशोर तिवारी को प्रदेश प्रवक्ता पद से हटाने के साथ ही उन्हें पार्टी से भी बाहर निकाल दिया. जिसके बाद किशोर तिवारी ने और अधिक हमलावर होते हुए आरोप लगाया कि, उन्हें शिवसेना में रहते समय हमेशा ही कांग्रेस के हिंदू विरोधी बयानों पर चुप रहने के लिए कहा जाता था. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि, शिवसेना उबाठा के आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई जैसे प्रत्याशियों ने मुंबई में बसे बांग्लादेशियों के वोटो के दम पर चुनाव जीता.

Back to top button