अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्र

वाहन विक्रेता कबाड की सुविधा उपलब्ध करें-नितिन गडकरी

नई दिल्ली/दि.15– सरकार ऑटो मोबाइल क्षेत्र की वित्त व्यवस्था मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं. आने वाले समय में वाहनों के विक्रेता एजेंसी डिलर्स को पुराने वाहन कबाड में निकालने की अनुमति देंगे, ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यहां किया. पांचवें ऑटो रिटेल कॉनक्लेव के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे.
भारत यह बायोफ्यूएल और पर्यायी ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर रहा है. भारत को ग्रीन हाइड्रोजन का नंबर एक उत्पादक बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, ऐसी भी गडकरी ने कहा. भारत देश ऑटोमोबाइल क्षेत्र का मुख्य केंद्र बनने की इच्छा गडकरी ने व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, भारत टैक्सी वाहन क्षेत्र में चार नंबर उत्पादक का राष्ट्र है. व्यवसायिक वाहनों के उत्पादन के लिए भारत छठवें नंबर पर है, ऐसा भी उन्होंने कहा.
——-

Back to top button