राज्य के सरकारी कर्मचारियों हेतु बडी खुश खबर
महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि
* 1 जनवरी से थकबाकी सहित मिलेगा लाभ
मुंबई/दि.10 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली महायुति सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत सातवे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन पर अनुज्ञेय महंगाई भत्ते की दर को 46 से बढाकर 50 फीसद कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले का लाभ राज्य के हजारों सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. जिसके चलते इस फैसलें को राज्य के सरकारी कर्मचारियों हेतु बडी खुशखबर माना जा रहा है.
सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सालभर के दौरान दो बार वृद्धि की जाती है. 1 जनवरी व 1 जुलाई को की जाने वाली इस वृद्धि के संदर्भ में अक्सर ही निर्णय थोडा विलंब से होते है. इसके चलते सरकार ने आज कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि करने का फैसला लेने के साथ ही आदेशित किया है कि, यह वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू होगी और 1 जनवरी से 30 जून के कालावधि के बकाया सहित जुलाई 2024 के वेतन के साथ नगद प्रदान की जाएगी. इस निर्णय का लाभ सरकारी व अर्धसरकारी विभागों सहित जिला परिषद के कर्मचारियों को भी होगा.