अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बारामती व परली में खुलेंगे पशुवैद्यक कॉलेज

राज्य कैबिनेट ने लिया फैसला, बैठक में 7 बडे निर्णय

मुंबई./दि. 25 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिसमें 7 बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए परली व बारामती में पशु वैद्यक पदवी महाविद्यालय शुरु करने को मंजूरी दी गई. इसके तहत पुणे जिले के बारामती में नए पशुवैद्यक पदवी महाविद्यालय की स्थापना हेतु 564.58 करोड रुपए तथा बीड जिले के परली में नए पशुवैद्यक पदवी महाविद्यालय की स्थापना हेतु 564.58 करोड रुपए की निधि को मंजूरी प्रदान की गई.
इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में पुणे जिले की मुलशी तहसील के पौड में लिंक कोर्ट की बजाए दिवानी न्यायालय कनिष्ठ स्तर व न्यायदंडाधिकारी प्रथम वर्ग न्यायालय की स्थापना करने को मान्यता दी गई. साथ ही ठाणे जनता सहकारी बैंक में सार्वजनिक उपक्रमों व महामंडलों को अपने खाते खोलने की अनुमति प्रदान की गई. इसके अलावा सन 1976 से पहले सिंचाई प्रकल्पों के चलते प्रभावित पुनर्वसित गांवों में नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रलंबित कामों के कृति कार्यक्रम को अमल में लाने का निर्णय लेते हुए ऐसे 332 गांवठाण हेतु 599.75 करोड रुपए की निधि को मंजूरी दी गई. साथ ही महाराष्ट्र राज्य आधार सामग्री (डेटा) नीति को मान्यता देते हुए राज्य डेटा प्राधिकरण की स्थापना करने और मुख्य सचिव के अध्यक्षता के तहत नियामक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा महाराष्ट्र महामार्ग अधिनियम-1955 की धारा 18 (3) में सुधार करते हुए महाराष्ट्र महामार्ग अध्यादेश 2025 को मान्यता प्रदान की गई.

Back to top button