रात 2 बजे जरांगे से मिले विखे
मीटिंग में क्या हुई चर्चा, अटकलें जोरों पर
मुंबई/दि.17- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ है. 20 नवंबर को मतदान होना हैं. ऐसे में अंतरवली सराटी से बडी राजनीतिक खबर मिल रही है. जिसके अनुसार प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे से आधी रात के बाद 2 बजे मुलाकात की है. इस भेंट को लेकर नाना प्रकार की चर्चा शुरू है. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी मनोज जरांगे की मिजाजपुर्सी कर रही है.
दो घंटे भेंट
जरांगे और विखे के बीच अत्यंत चुनिंदा लोगों के सामने दो घंटे गुफ्तगु होने का दावा कर खबर में कहा गया कि सप्ताह भर के अंदर दोनों ेके बीच यह दूसरी मुलाकात है. मनोज जरांगे लगातार देवेन्द्र फडणवीस पर कडी टीका टिप्पणी कर रहे है. ऐसे में विखे पाटील और जरांगे के बीच मुलाकात के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं. उधर मनोज जरांगे ने चेतावनी दी कि 18 पगडजाती किसके साथ है यह शीघ्र सभी को पता चल जाएगा. विधानसभा चुनाव लडना या उम्मीदवारों को गिराना, इसका निर्णय रविवार 20 अक्तूबर को मराठा समाज की आंतरवली सराटी में होने वाली बैठक में होने का दावा जरांगे ने किया.