मुंबई/ दि. 18 – भाजपा महामंत्री विनोद तावडे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण पश्चात राजकीय समीकरण बदल गये हैं. भाजपा अपने बूते 340- 355 सीटें जीत रही है. पावडे ने बताया कि भाजपा के सहयोगी दल लगभग 70 स्थानों पर विजयी होंगे. तावडे ने दावा किया कि पार्टी ने 160 सीटों पर लक्ष्य केंद्रीत किया था. जहां आज तक पार्टी विजयी नहीं हुई थी. इन सीटों पर पार्टी की जीत कठिन थी. इनमें 60-65 नये स्थानों पर भाजपा विजयी होने जा रही है.
विनोद तावडे ने दावा किया कि भाजपा को तेलंगाना, उडीसा, उत्तर प्रदेश में पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें मिलेगी. गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में 2019 के चुनाव की पुनरावृत्ति होगी. एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में तावडे ने कहा कि बिहार में कदाचित एक सीट कम हो सकती है. तावडे पिछले तीन वर्षो से दिल्ली में पार्टी की रणनीति में सक्रिय है. चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने और कार्यक्रम में उनकी भूमिका रही है. भाजपा वार रूम के वे प्रमुख हैं. जिससे उनकी भविष्यवाणी को महत्व हैं.