अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विनोद तावडे का गंभीर आरोप

दाउद के गुंडों को पवार ने हेलिकॉप्टर में घुमाया

मुंबई/दि.15 – राकांपा शरद पवार गुट के नेता शरद पवार द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह को कभी गुजरात से तडीपार किये जाने के बयान का भाजपा महासचिव विनोद तावडे ने तगडा उत्तर दिया. जिसके बाद पवार-बीजेपी की तकरार बढने के आसार बताये जा रहे हैं. तावडे ने गंभीर आरोप लगाया कि, शरद पवार के मुख्यमंत्री रहते कुख्यात दाउद इब्राहिम के गुंडों को हेलिकॉप्टर में घुमाया गया था. तावडे ने यह भी कहा कि, अमित शाह की तडीपारी चोरी-चकारी या डाके के लिए नहीं थी. दो उम्रकैद और काला पानी की सजा पाये स्वातंत्रतावीर सावरकर भी मंत्री बन जाते, तो पवार ऐसा ही बयान देते क्या?
विनोद तावडे ने शरद पवार को तगडा प्रत्युत्तर दिया. तावडे ने कहा कि, बीजेपी के नेता अटलजी आडवानी और अन्य कई नेते इमर्जेसी दौरान 18 महीने जेल में थे. बाद में प्रधानमंत्री और मंत्री बने. पवार क्या इन नेताओं के बारे में भी ऐसा ही कहेंगे. शरद पवार ने मंगलवार को कहा था कि, अमित शाह गुजरात से तडीपार होने के बाद महाराष्ट्र में बालासाहब ठाकरे की शरण में आये थे.

Back to top button